SOOTRADHAR: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया पंडोखर सरकार के आरोपो का जवाब, किया खुलासा कौन सी है विद्या?

author-image
Vijay Mandge
एडिट
New Update
SOOTRADHAR: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया पंडोखर सरकार के आरोपो का जवाब, किया खुलासा कौन सी है विद्या?

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर पंडोखर सरकार ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने काशी के संत सेतुलाल महाराज की आत्मा को तांत्रिक विधि से पिशाच के रूप में कैद कर रखा है और इसी के दम पर वो अपना दरबार लगाकर लोगों की समस्या दूर करते हैं... इस आरोप के बाद द सूत्र ने पड़ताल की थी और एक्सपर्ट्स से बात कर आपको बताया था कि कर्णपिशाचिनी नाम की विद्या होती है जिसके जरिए ये सबकुछ संभव है.. अब धीरेंद्र शास्त्री भोपाल में भक्तमाल कथा कर रहे हैं तो द सूत्र ने उनसे बातचीत की और जानने की कोशिश की कि जो आरोप पंडोखर सरकार ने लगाए थे उनमें कितनी सच्चाई है..